रुद्रपुर, अगस्त 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। संविदा कुक पर पीएसी जवान की बेटी का पीछा करने का आरोप है। जवान की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संविदा कुक 31वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत है। कुक को पीएसी कर्मियों के सुपुर्द कर घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। पुलिस के मुताबिक, 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वाहिनी के सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम उनकी बेटी ने रोते हुए बताया कि एक व्यक्ति 31 वीं. वाहिनी पीएसी से उसका और उसकी दोस्त का पीछा करते हुए घर तक आ गया। जब जवान ने बाहर जाकर देखा तो वह व्यक्ति खड़ा था। पूछने पर उसने अपना नाम गोविन्द वर्मा बताया, जो 31वीं वाहिनी पीएसी में संविदा कुक है। आरोप है कि उस समय वह नशे की हालत में था। घटना की जानकार...