बदायूं, मई 5 -- अकुशल लाइनमैन द्वारा छटनी किए जाने से क्षुब्ध होकर अवर अभियंता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवर अभियंता ने लाइनमैन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश पर बिसौली ग्रामीण उपकेंद्र के अवर अभियंता महेश कुमार ने कुछ कर्मचारियों की छटनी की सूची उच्चाधिकारियों को भेजी थी। छटनी सूची में अपना नाम देखकर आउटसोर्सिंग का कर्मचारी बौखला गया। इसके बाद संविदा लाइनमैन ने अवर अभियंता को फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दस्तान समाचार पत्र वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, इस मामले मे जेई महेश कुमार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट का दुरूपयोग करने के म...