कौशाम्बी, जून 24 -- कलक्ट्रेट में मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी को जिला चिकित्सालय में तैनात संविदा कर्मी पर रिश्वत लेकर निजी अस्पतालों की दलाली करने की शिकायत मिली। इसे गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता लल्लू पुत्र गुलाब निवासी अमीना ने डीएम से बताया कि जिला चिकित्सालय मंझनपुर में चार जून को संविदा कर्मचारी बीरेन्द्र कुमार अपने आप को डॉक्टर बताते हुए मिला। उसने कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टर हूं, तुम्हारा ऑपरेशन बाहर प्राइवेट न्यू वात्सल्य हॉस्पिटल में करवा दूंगा। लल्लू ने बताया कि उसके पेशाब के रास्ते में पथरी थी जिसका इलाज जिला अस्पताल में न करवाकर बाहर करवा दिया गया। इसके लिए पचास हजार रुपये लिया। सोमवार को पीड़ित ने पुन: अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पथरी उस...