बहराइच, अगस्त 4 -- बहराइच। हरदी थाने में रमपुरवा निवासी रविकांत शुक्ल पुत्र सुरेश चंद्र ने तहसील बिजली उप केन्द्र पर तैनात फिटर आप्रेटर अतुल पाठक व अमरेन्द्र मिश्रा को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। रविकांत के बड़े भाई विनायक शुक्ला जो बिजली महकमे में संविदा कर्मी है। जो दो जुलाई को रमपुरवा के मजरे काशी मिश्र पुरवा में उप केन्द्र से शट डाउन लेकर एचटी लाइन पोल पर चढ़ तकनीकी फाल्ट सही कर रहे थे। अचानक बिजली आपूर्ति से करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। हरदी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...