शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- बिजली विभाग के निजीकरण तथा बिना नोटिस के संविदा कर्मियों को हटाने के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में कर्मचारियों ने। हड़ताल कर पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई मोहल्लों की बिजली भी बंद रही। बुधवार को बिजली विभाग के संविदाकर्मी पावर हाउस पर एकत्र हुए और हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग को जायज बताते हुए अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया। समर्थन देते हुए एसडीओ सौरभ शाक्य ने कहा कि बिना नोटिस के संविदा कर्मियों को बिजली विभाग से हटा देने से बिजली सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई है। इस फैसले से संविदा कर्मियों के परिवार के भरण पोषण की दिक्कत आ गयी है। पर्वेन्द्र यादव ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण करने एवं संविदा कर्मियों को हटाने के आदेश निरस्त किए जाएं। नहीं तो उग्र आंदोलन...