संतकबीरनगर, दिसम्बर 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने बुधवार को अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद को पत्र लिखकर नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के विरुद्ध किए जा शोषण एवं उत्पीड़न के विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि बस्ती, संतकबीरनगर जिले के अन्तर्गत विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों की अनर्गल की जा रही छंटनी को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद द्वारा कर्मचारियों का बार बार मौखिक और लिखित रूप से अनर्गल पत्र लिखकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। खासतौर पर महिला कर्मचारियों की अनावश्यक शिकायत उच्चाधिकारियों स...