बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। जिला अस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को डीएम को पत्र दिया। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि चौकीदार गिरीश कुमार की निष्पक्ष जांच कराई जाए और कोविड महामारी के समय ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से आवास खाली न कराए जाएं। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में कोई भी ड्यूटी को तैयार नहीं था। उस समय हम संविदा कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे अस्पताल में ड्यूटी की। कर्मचारियों ने चौकीदार गिरीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान सरिता गौतम, नेहा कश्यप, प्रमोद, प्रियंका पाल, प्रियंका, राजेन्द्र, प्रीति, सूरज, डिम्पल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...