गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पेजयल एवं स्वच्छता प्रमंडल सह जिला जल एवं स्वच्छता मिशन गढ़वा में वर्ष 2007 से कार्यरत संविदा कर्मियों ने अचानक मौखिक रूप से कार्य से हटाने व मार्च 2024 से बकाए मानदेय को लेकर काफी आहत हैं। कर्मियों ने डीसी दिनेश कुमार यादव को आवेदन देकर बकाया मानदेय का भुगतान करने व सेवा विस्तार करने की की गुहार लगाई है। साथ ही विभाग में अवैध रूप से मनमानी तरीके से नियुक्ति किए जाने की शिकायत भी किया है। संविदा कर्मियों ने बताया कि हम कर्मियों को आज तक विभाग से हटाए जाने की लिखित सूचना नहीं दी गई है। मौखिक रूप से हटाए जाने की बातें व मार्च 2024 से मानदेय नहीं मिलने की स्थिति में न्यायालय में भी गुहार लगाए हैं। पिछले कुछ दिनों से विभाग के कार्यपालक अभियंता व स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से नई नियुक्तियां की जा रही है। हम...