रामपुर, फरवरी 25 -- संविदा कर्मियों को हटाने से नाराज़ कर्मचारियों ने बिजलीघर में नारेबाजी, प्रदर्शन और हंगामा किया। साथ ही अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों को बहाल किए जाने की मांग की। सोमवार को 12 उपकेंद्रों से जुड़े निविदा संविदा कर्मचारी स्थानीय बिजली घर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने 12 ही संविदा कर्मचारियों को हटाने का विरोध शुरू करते हुए नारेबाजी और हंगामा किया। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर हटाएं गए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि पत्रांक संख्या 1559 के आधार पर जिन संविदा कर्मचारियों को विभागीय सेवा से मुक्त किया गया है। जिनमें एसएसओ और लाइन हेल्पर का नाम शामिल हैं। बताया कि यह सभी पांच से आठ वर्ष से विभागीय सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इन सभी को जिस...