चम्पावत, नवम्बर 28 -- बनबसा। उत्तराखंड इंटक के प्रदेश सचिव और अखिल भारतीय एनएचपीसी कर्मचारी श्रमिक फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उप्रेती ने संविदा कर्मियों को सुविधा देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने टनकपुर पावर स्टेशन महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य से मुलाकात की। उन्होंने संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर वार्ता की। साथ ही उन्होंने पाटनी तिराहे को फरीदाबाद मुख्यालय की तर्ज पर विकसित करने और पावर स्टेशन के मेन गेट के सौन्दर्यीकरण की मांग की। यहां इंटक यूनियन के उपाध्यक्ष गोविंद सोनाल, महामन्त्री अमित कुमार आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...