दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के निर्देशानुसार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी अंतर्गत नियोजित एवं कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक तथा कार्यपालक सहायक कर्मियों को समूह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए।गौरतलब है कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी एवं भारतीय स्टेट बैंक जरनल इंश्योरेंस के साथ किए गए समझौता के अनुसार राज्यभर में कार्यरत संविदा कर्मियों और कार्यपालक सहायकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत जिले में भी यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश क...