नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, व.स। डीटीसी के संविदा कर्मचारियों ने ओवरटाइम के लिए अतिरिक्त रकम के भुगतान की मांग की। उनका कहना है कि अगर ड्यूटी मिलने में देरी हो जाती है तो उन्हें अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है, ताकि बस के लिए निर्धारित किलोमीटर पूरे किए जा सके। आरटीआई के जवाब में डीटीसी की ओर से बताया गया है कि ड्यूटी देरी से मिलने पर अगर ओवरटाइम करना पड़ता है तो चालकों और संवाहकों को अतिरिक्त भुगतान किया जाता है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि ओवरटाइम की रकम का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...