बदायूं, मई 23 -- छंटनी के विरोध में सर्किल कार्यालय पर चल रहे विद्युत संविदाकर्मियों के विरोध प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) व जनहित सत्याग्रह मोर्चा ने जायज बताया। दोनों संगठनों ने गुरुवार को धरनास्थल पर पहुंचकर संविदाकर्मियों के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए आरपार की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि प्रदेश सरकार व ऊर्जा प्रबंधन संविदाकर्मियों की छंटनी कर उनका शोषण कर रहा है। संविदाकर्मियों की बड़े पैमाने पर छंटनी करना एक जन विरोधी कदम है। इससे पूरे प्रदेश के हजारों संविदाकर्मियों पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। साथ ही जिले की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। कर्मचारियों की छंटनी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, जनहित सत्याग्र...