फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। पूर्व में अंदरखाने संविदा कर्मियों की लिस्ट तैयार करवाने के साथ ही बड़ी संख्या में उनका निष्कासन किए जाने का मामला संविदा कर्मियों द्वारा जौनपुर विधानसभा मछली शहर की विधायक डा.रागिनी की चौखट पर पहुंचाया गया। जिस पर उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र लिखकर निष्कासन पर सवाल खड़े किए हैं। बताते हैं कि पूर्व में भी उनके द्वारा संविदा कर्मियों के हक की आवाज उठाई जा चुकी है। विधायक ने भेजे गए पत्र में बताया कि फतेहपुर के अधीक्षण अभियन्ता एवं कम्पनी प्रबंधक की आपसी मिलीभगत से एक पूर्वनियोजित, मनगढंत एवं तथ्यहीन रिर्पोट तैयार की गई थी। जिसके आधार पर कई संविदा कर्मियों को सेवा से अन्यायपूर्ण तरीके से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कहा कि संविदा कर्मियों द्वारा उन्हे यह भी अवगत कराया गया था कि निष्कासन की आड़में...