शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- विद्युत निगम में संविदा कर्मियों की छटनी के बाद प्रदेश कई जनपदों में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मियों के हटाने पर जनपद में भी हजारों संविदा कर्मियों ने कार्यबहिष्कार कर एसई ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर किया। धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसई को ज्ञापन दिया। कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जिले के कई जगह बिजली सप्लाई बाधित रही, जिसमें सबसे अधिक बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र की थी। यहां सेहरामऊ दक्षिणी फीडर पांच घंटे, कहेलिया फीडर सात घंटे प्रभावित रहा। क्षेत्रीय लोगों द्वारा लागतार विरोध करने पर लोगों को सही जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं पुवायां विद्युत उपकेंद्र के ग्रामीण इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इ...