फतेहपुर, अप्रैल 24 -- फतेहपुर। संविदा कर्मियों को होने वाली समस्याओं को लेकर उप्र पॉवर कार्पोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ द्वारा वार्ता की गई। जिस पर अफसरों ने मांगो पर विचार किएज् जाने का आश्वासन दिया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शीर्ष अफसरों से होने वाली वार्ता में काम के अनुरूप अनुबंध किए जाने, 18 हजार रुपये वेतन निर्धारित किए जाने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कराते हुए कार्य पर वापस लिए जाने, उपभोक्ताओं की संख्या में हो रही वृद्धि के अनुसार कर्मचारियों की तैनाती, विभिन्न जिलों में छटनी के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिए जाने, 55 वर्ष के कर्मचारियों को कार्य से न हटाया जाने, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकार...