अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या। विद्युत मजदूर पंचायत की ओर से चलाये जा रहे आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को भी विद्युत कर्मचारी धरने पर डटे रहे। विद्युत मजदूर पंचायत के जोनल अध्यक्ष केएन सिंह ने कहा कि मुख्य अभियंता से पांच जुलाई को हुए समझौते में नामित 50 संविदा कार्मिको का नाम लिखकर मुख्य अभियंता को देने के बाद संगठन पदाधिकारियों के साथ हुए वार्ता मे मुख्य अभियंता ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं कराया। मुख् अभियंता ने कहा था कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक सभी कार्मिको को अपने कार्य स्थल पर कार्य ग्रहण करा दिया जाएगा। लेकिन इसका अनुपालन न किये जाने के विरोध में हम लोग सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्रतिदिन विरोध आंदोलन कार्य दिवस में चला रहे हैं। इस मौके पर विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष जयगोविंद सिंह बबलू सहित बड़ी संख्या में संविदा विद्यु...