गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध के साथ ही संविदा कर्मियों की छटनी के विरोध में बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर संविदा कर्मियों की छंटनी रोकने का निर्देश देने की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में संविदा कर्मियों का नया टेंडर कर मनमाने ढंग से हजारों संविदा कर्मियों को रोज निकाला जा रहा है। इससे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में कार्य का वातावरण पूरी तरह बिगड़ गया है और बिजलीकर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगम लाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श...