अमरोहा, फरवरी 10 -- बीते पांच दिन से चल रहे संविदा कर्मियों का धरना ईओ का शासन में अटैच होने के बाद समाप्त हो गया है। देर शाम एसडीएम मंडी धनौरा संविदा कर्मियों के पास पहुंचीं तथा मांगों का निस्तारण जल्द ही करने का आश्वासन दिया। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने पर संविदा कर्मियों ने नगर पालिका के गेट पर धरना शुरू कर दिया था। उनके समर्थन में पालिका के अन्य कर्मचारियों ने भी हड़ताल कर दी थी। जिसके चलते शहर की सफाई व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई थी। शहर में गंदगी के अंबार लगे हैं। वहीं संविदा कर्मियों ने मानदेय मिलने के साथ ही ईओ का तबादला करने की मांग की थी। रविवार को ईओ दीपिका शुक्ला को गजरौला से हटाते हुए शासन में अटैच कर दिया गया है। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि विशेष सचिव के आदेश का पालन करते हुए ईओ का अतिरिक्त चार्ज धनौरा एसडीएम च...