बदायूं, मई 5 -- पावर कारपोरेशन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा कर्मियों की छटनी व फेश अटेंडेंस के विरोध में धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। क्षेत्र के विभिन्न उपकेद्रों पर तैनात दर्जनों कर्मचारी इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहे। संविदाकर्मियों का कहना है कि 107 आउटसोर्स कर्मियों को जानबूझकर निगम द्वारा हटाया जा रहा है। जब तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती,तब तक विरोध जारी रहेगा। विद्युत वितरण निगम कार्यालय के बाहर एकत्रित संविदा कर्मियों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने छटनी व फेश अटेंडेंस का आदेश वापस लेने और सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की। कहा कर्मचारियों का पिछले दो माह का वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण वह भुखमरी के कगार पर है। उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने क...