कुशीनगर, मई 4 -- पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद अपनी चार सूत्री मांगों का पत्रक सौंपकर उसके निराकरण की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंचे संविदा कर्मचारियों ने समस्या के निराकरण के लिए जीआरसी बैठक प्रत्येक माह कराने, एएनएम व स्टॉफ नर्स के साथ ही ऑनलाइन कार्य करने वाले सभी कर्मियों को इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराने, संविदा एएनएम व अन्य कर्मी जो ब्लॉक स्तरीय बैठक या जिलास्तरीय बैठक में प्रतिभाग करते हैं, उन्हें यात्रा व्यय मुहैया कराने तथा संविदाकर्मियों का मानदेय प्रत्येक माह की पांच तारीख से पूर्व दिए जाने की मांग की। इस दौरान संगठन के मण्डल अध्यक्ष...