हापुड़, अप्रैल 26 -- ऊर्जा निगम कार्यालय के बाहर शनिवार को गांव मुकीमपुर के निवासी संविदा कर्मचारी के परिजनों ने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि घटना के डेढ़ महीने बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। गांव मुकीमपुर निवासी सुखवीर सिंह ने बताया कि पुत्र मनोज सोम ऊर्जा निगम में संविदा कर्मचारी है। जो मसूरी बिजली घर पर तैनात है। चार मार्च की रात को बिजली घर के ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था। जिसके चलते उसने जेई रवींद्र कुमार कर्दम से शटडाउन लिया था। रंजिश रखने के कारण जेई ने बिजली आपूर्ति को चालू कर दिया था। जिससे पुत्र करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था। इसके बाद पुत्र को आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को दे...