मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- ग्राम दूधली में टूटे विद्युत तार को खम्भे पर चढ़कर ठीक कर रहे संविदा कर्मचारी की अचानक लाइन में विद्युत प्रवाह होने से करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। कर्मचारी की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों व परिजनों की भारी भीड़ लग गयी। भाकियू नेताओं व ग्रामीणों ने जेई व एसएसओ पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन व हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। साथ ही मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी व दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर एसडीएम सदर प्रवीण कुमार,सीओ सदर डा. रवि शंकर व ऊर्जा निगम के एसडीओ आशीष कुमार ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। थाना क्षेत्र के गांव दूधली निवासी जगवीर सिंह का पुत्र जितेंद्र उर्फ बारु दूधली विद्युत उपस...