आगरा, नवम्बर 18 -- स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी एवं चिकित्सक के बीच चला आ रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया। बता दें कि गत 12 नवंबर संविदा कर्मचारी और डा. हेमंत कुमार के बीच आपसी मतभेद के चलते कहासुनी हो गई थी। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पटियाली कोतवाली में पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामला आगे बढ़कर सीएमओ तक पहुंच गया, इसके बाद पुलिस तथा विभागीय जांच शुरू कर दी गई। मंगलवार को सीएचसी प्रभारी डा. शिवाश्री तिवारी ने अन्य डॉक्टरों के साथ दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कराई। बातचीत के बाद दोनों ने आपसी सुलहनामा तैयार कर विवाद को खत्म करने पर सहमति जताई। सीएचसी प्रभारी डा. शिवाश्री तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को संयम व आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए। व्यक्तिगत विवा...