हरदोई, मार्च 11 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी के जिलाध्यक्ष ने संविदा कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्रा लि द्वारा जनपद के विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों पर कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों को कंपनी ने 55 वर्ष का हवाला देकर मौखिक रूप से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों ने जनवरी में पूरे माह कार्य किया। इन कर्मियों का वेतन भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त 100 अधिक संविदा कर्मियों का वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। फरवरी का माह का वेतन नहीं दिया गया है। इससे कर्मचारियों का होली का त्यौहार फीका रहेगा। इससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। उहोंने कहा कि अभी कर्मचारियों को सुर...