शामली, दिसम्बर 3 -- विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। बार-बार शिकायतों के बावजूद विभागीय कार्रवाई न होने से नाराज जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार भूख हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों ने श्रमायुक्त को ज्ञापन भेजकर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद शामली के संविदा कर्मचारी अनेक गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। अधीक्षण अभियंता को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गत 7 जुलाई को दिए गए ज्ञापन में भी समस्याऐं उठाई गई थीं, लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो सका। उन्होने कहा कि कर्मचारियों का वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है। कई कर्मचारियों का वेतन दो ...