देवरिया, मई 18 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश संविदा/ निविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा टेक्निकल का कार्य हम सभी संविदा कर्मचारियों से करा रही है। जबकि हम सभी संविदा कर्मचारियों को लेबर के अनुबंध पर रखा गया है। वेतन भी कार्य के अनुरुप नहीं है। हम सभी को 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि संविदा लाइनमैन को निकालने की नीति को बंद करें। सभी को बीमा की सुविधा दिलाया जाए, उपस्थिति के लिए फेस बायोमेट्रिक की दबाब नहीं बनाए जाने समेत अन्य मांगों को मांगों मानें जाने की मांग किया। इस दौरा...