लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारियों के संगठन ने निजीकरण के विरुद्ध चल रहे आंदोलन से बाहर रहने का फैसला लिया है। शुक्रवार को संगठन के प्रतिनिधियों और पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष के बीच बातचीत हुई। वार्ता में संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, आंदोलन में शामिल रहे लोगों पर की गई कार्रवाई वापस लेने और अन्य मसलों पर बातचीत हुई। संगठन की तरफ से अध्यक्ष मो. खालिद और महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय समेत अन्य थे। कॉरपोरेशन ने मांगों पर सहमति दी है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर संगठन फिर से आंदोलन में शामिल होता है तो कॉरपोरेशन कार्रवाई की तरफ आगे बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...