बुलंदशहर, अगस्त 26 -- खुर्जा में जीटी रोड चौड़ीकरण में बाधा बन रहे पोलों की शिफ्टिंग की सोमवार से शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने किया। इस दौरान संविदा के लाइनमैन आदि कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी वितरित की गई। जिससे शिफ्टिंग काम के दौरान कर्मचारियों को कोई परेशानी न हो। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि खुर्जा में जीटी रोड चौड़ीकरण को लेकर विद्युत पोलों की शिफ्टिंग का काम शुरु किया गया है। इसको लेकर संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा किट दी गई हैं। जिससे शिफ्टिंग का काम करने के दौरान कर्मचारियों को कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही शिफ्टिंग के बाद भी लाइनमैन सुरक्षा के साथ कामकाज कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...