मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगों को लेकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर उन्होंने शीघ्र वेतन देने की मांग उठाई। सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर कहा कि अगस्त और सितंबर माह का वेतन अभी तक जारी नहीं किया गया। त्योहारी सीजन करीब है जिसके कारण महिला कर्मचारियों में रोष का माहौल है। कहा कि जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति आने-जाने आदि के किराये की आवश्यकता होती है, जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांग उठाई कि जल्द से जल्द उनका वेतन दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में सुशील कुमार, राजीव गौड़, प्रियंका भारती, आशा सैनी, सीमा चौधरी, अश्वनी कुमार, पूनम यादव, आलोक शर्मा, मनीष कुमार, चंचल सिंह, रुचि, अंशिका, मानसी, केपी सिंह, ड...