गोंडा, मई 6 -- गोणडा, संवाददाता। जिले में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मुख्य अभियंता से संबोधित ज्ञापन एसई को सौंपा है। जिसमें कहा है कि मध्यांचल ने सभी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए। लोगों ने बताया कि चीफ इंजीनियर देवीपाटन मंडल कार्यालय की ओर से 28 अप्रैल को कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या को कम करते हुए गोंडा में 14 अदद कंप्यूटर ऑपरेटरों को समायोजित करने के लिए निर्देशित किया है। जबकि 47 कंप्यूटर ऑपरेटर बिजली विभाग में पहले से कार्य कर रहे हैं। सभी ऑपरेटर बिजली विभाग में वर्षों से सेवा दे रहे हैं। जिससे इनके परिवार का भरण पोषण किसी तरह से चलता है। पंकज श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, गुरु प्रसाद, गौरव शुक्ला ने बताया कि कंप्यू...