मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- यूपीपीसीएल के बुढ़ाना डिवीजन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने एक एसएसओ को ड्यूटी से हटाने के फैसले के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। कर्मचारियों ने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है। संविदा कर्मचारी संगठन, डिवीजन बुढ़ाना के कर्मचारियों ने एसएसओ को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बताया कि नई ठेका कंपनी ने चार एसएसओ के बजाय केवल तीन की तैनाती का फैसला किया है। जिसके चलते एक एसएसओ को हटाने का आदेश जारी हुआ। कर्मचारियों ने बताया कि हटाए जा रहे एसएसओ की जगह नियुक्त नए कर्मचारी को तकनीकी अनुभव की कमी है। जिससे बिजली आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 11 अगस्त तक यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो संविदा कर्मचारी शांतिपूर्ण कार्य बह...