बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गंगापुरम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदाकर्मी समेत काम में लापरवाही बरतने पर 11 आशा कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त हो गई। सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सेवा समाप्ति के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने मंजूरी दी। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेरगढ़ में टीकाकरण कराने के बदले 10 हजार रुपये मांगने वाले ग्रामीण के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा की। बैठक में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आशा कार्यकत्री वर्षा सक्सेना जाटवपुरा, रानी बहेड़ी, प्रभापाल बहेड़ी, साधना शर्मा,...