शामली, जनवरी 29 -- विभागीय अनुमति के बिना विद्युत लाइन से छेड़छाड़ के मामले में संविदाकर्मी समेत दो आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। पंजीठ बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता सत्यप्रकाश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि मोहल्ला पीरबाला वार्ड नंबर-3 में पेड़ छंटाई हेतु शटडाउन लिया गया। इस दौरान संविदाकर्मी फिरोज ने अपने साथी के साथ बिना विभागीय आदेश एवं सूचना के व्यक्ति के नवनिर्मित मकान के निकट स्थित पोल पर लाइन से छेड़छाड़ की तथा लाइन को सड़क की ओर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...