मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ। निज संवाददाता संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत मामलें में शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। एक्सईएन, एसडीओ, जेई और टीजी टू को निलंबित कर दिया गया है। मऊ के अधीक्षण अभियंता को सिर्फ नोटिस देकर छोड़ दिया गया। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की। बताते चलें कि एक दिन पूर्व हाईटेंशन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई थी। शटडाउन लेने के बाद संविदा लाइनमैन जंपर जोड़ने पोल पर चढ़ा था। जंपर जोड़ते समय ही सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे की करंट से उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...