कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी इस्माइलपुर में गुरुवार दोपहर को संविदाकर्मी ने इलेक्ट्रीशियन को पीट दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएचसी इस्माइलपुर में संतोष कुमार श्रीवास्तव संविदा पर ऑप्टोमेट्रिस्ट के पद पर तैनात है। शुक्रवार को संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अस्पताल के इलेक्ट्रीशियन सुनील सैनी को पीट दिया। सुनील ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन था। पीएम मोदी के बोर्ड के सामने महिलाएं बैठी थी। महिलाओं को उसने कुर्सी में बैठने के लिए कहा तो संतोष ने उसे मारापीटा। मामले की तहरीर पीड़ित ने कड़ाधाम थाना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही हैं। जल्...