मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरधना क्षेत्र में संविदा कर्मचारी को गोली मारने की घटना को लेकर निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति ने आक्रोश जताकर विरोध-प्रदर्शन किया। मुख्य अभियंता जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा एवं जोन द्वितीय गुरजीत सिंह से मिले और ज्ञापन सौंपा। कहा कि आज से सरधना क्षेत्र में एवं 11 दिसंबर से जिलेभर में संविदा कर्मचारी तब तक काम नहीं करेंगे, जब तक संविदा कर्मचारी राजेश पाल को गोली मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती। समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं महामंत्री अमित खारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य अभियंताओं से मिलकर संविदा कर्मचारी राजेश पाल को गोली मारने की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया। बिजली अफसरों ने कार्रवाई को लेकर पुलिस अफसरों से बात की। इसके बाद कर्मचारी मेडिकल कालेज पहुंचे और उपचाराधीन संविदा कर्म...