मथुरा, दिसम्बर 31 -- विद्युत विभाग द्वारा गांव सुपाना में बीते 26 दिसंबर को विद्युत बिल राहत योजना के तहत दाऊजी मंदिर पर कैम्प लगाया गया था। इस दौरान उच्चाधिकारियों के आदेश पर बकाया बिल वाले उपभोक्ताओ के घरेलू कनेक्शन विच्छेदन करने के लिये संविदाकर्मी प्रवीन, अर्जुन, कैलाश गये थे। इनके साथ लोगों ने अभद्रता कर हाथापाई की थी। कोसीकलां सब स्टेशन के अवर अभियंता अनूप गौड ने थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि गांव के महेश, लखन व दो अन्य अज्ञात ने संविदाकर्मियों के साथ हाथापाई की। जबरन सरकारी दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया। इसके चलते राहत कैम्प का कार्य रुक गया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के आने पर लोग मौका पाकर फरार हो गये। पुलिस ने अवर अभियन्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।...