बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदागत एएनएम संघर्ष समिति के बैनर तले जिला शाखा द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन मंगलवार को धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 11 सूत्री मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही, अपने हाथों में बैनर-झंडा लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची एवं संयुक्त मंत्री रामानंद सागर ने कहा कि सभी एएनएम चिकित्सा संबंधी सभी कार्यों को सुचारू रूप से कर रहे हैं। लेकिन, एएनएम(आर) को अन्य तरह की सुविधा उपलब्ध है जबकि शहरी क्षेत्र में कार्यरत एएनएम को वंचित किया जा रहा है। यह सरकार की दोहरी नीत...