बरेली, फरवरी 9 -- विद्युत संविदाकर्मियों के हो रहे शोषण, उनके मुद्दों को लेकर विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने सभी को उनका हक दिलाने का निर्णय लिया है। कहा गया कि इसके लिए आंदोलन चलता रहेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष जहीर खान ने कहा कि जब तक जिले के विद्युत संविदाकर्मियों की हर समस्या का निस्तारण नहीं होता तब तक उनका संगठन चैन से नहीं बैठेगा। इसे लेकर रविवार को पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें जिले के सभी संविदाकर्मी को संगठन से जोड़ने, उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। सुनील गोस्वामी प्रदेश महामंत्री विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने टीम की हौसला अफजाई करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। बताया कि संविदाकर्मियों के ईपीएफ, अकारण सेवा समाप्त, 55 वर्ष के संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश को वापस कराने का ...