पटना, सितम्बर 1 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) ने विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की हड़ताल से लौटने की समय सीमा को बढ़ाकर तीन सितंबर शाम पांच बजे तक कर दिया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में योगदान की समय सीमा नहीं बढ़ेगी। सोमवार को निदेशालय ने कहा कि 16 अगस्त से तथाकथित संघ के आह्वान पर विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक हड़ताल पर थे। इस बीच विभाग की लगातार अपील और सख्ती के बाद 30 अगस्त के अपराह्न तक 4000 से अधिक संविदा कर्मियों ने अपने-अपने बंदोबस्त कार्यालयों में योगदान दे चुके हैं। विभाग ने सभी का योगदान स्वीकार भी कर लिया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीन सितंबर तक योगदान देने का...