बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- औरंगाबाद नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों समेत सांसद प्रतिनिधि ने ठेकेदार पर चेयरमैन की मिलीभगत से संविदाकर्मियों के वेतन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।ईओ ने शिकायत के आधार पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है।संविदाकर्मियों की परेड के दौरान दर्जनभर से अधिक ऐसे कर्मियों के नाम सामने आए,जिनको सभासदों ने काम करते हुए देखा तक नहीं। सभासदों ने फर्जी तरीके से मानदेय निकालने वाले कर्मियों से वसूली के साथ कारवाई करने की मांग की। ईओ ने सभासदों को मामले की जांच कराकर कारवाई का आश्वासन दिया है। नगर पंचायत के सभासद बबलू लोधी,तबस्सुम बेगम,महेश लोधी,गौरव कुमार, इख़लाख कुरैशी,संतोष सैनी समेत सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने 15 अक्टूबर को नगर पंचायत के ईओ को शिकायती पत्र देकर संविदाकर्मियों के वेतन में फर्जीवाड़े का आ...