शामली, जनवरी 19 -- जिले के 93 बिजली उपकेन्द्रों पर तैनात 955 संविदाकर्मी पिछली एक सप्ताह से विभिन्न मांगो के चलते धरने पर है। इस दौरान कर्मियों ने राजस्व वसूली के दौरान विद्युत कनेक्शन विच्छेदन के कार्य का बहिष्कार किया हुआ था। आरोप है कि ना तो विभाग समस्या सुनने को राजी है और ना ही सम्बंधित कम्पनी। अनदेखी का विरोध करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष ने पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। जिसके बाद समस्त लाइन मैंटिनेंस के कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। विद्युत उपकेन्द्रो पर तैनात संविदाकर्मी समय पर वेतन ना मिलने ,तकनीकी व सुरक्षा के उपकरणों की उपलब्धता ना होना,कर्मचारियों का ईएसआई के तहत शामिल ना होना,समय से पीएफ जमा ना होना व आई कार्ड ना मिलने के कारण परेशान है और विरोध कर रहे है। संगठन के पदाधिकारियो का आरोप है कि विद्युत विभाग से सम्बंधित...