देहरादून, सितम्बर 15 -- राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को नियमित किए जाने की मांग की। जल निगम परिसर में गेट मीटिंग कर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नियमितीकरण में देरी पर नाराजगी जताई। महासंघ अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि यदि जल्द नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी न की गई तो आंदोलन तेज होगा। क्योंकि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। 26 सितंबर तक सभी निगम मुख्यालयों में चरणबद्ध तरीके से गेट मीटिंग कर विरोध जताया जाएगा। महासचिव श्याम सिंह नेगी ने कहा कि नियमितीकरण नियमावली को जल्द लागू किया जाए। विरोध जताने वालों में संरक्षक बीएस रावत, दिनेश गोसाई, विजय खाली, राजेश रमोला, मनमोहन चौधरी, ...