देहरादून, अप्रैल 29 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने सरकार पर बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण पर जल्द फैसला लेने को सरकार पर दबाव बनाया। परिषद की मंगलवार को हुई बैठक में लंबित मांगों का निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। लोनिवि संघ भवन में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि राज्य में संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण को दबाव बनाए हुए हैं। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उनके पक्ष में फैसला कर चुकी है। इसके बाद भी नियमितीकरण पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है। महामंत्री गुड्डी मटूड़ा ने कहा कि सीजीएचएस की तर्ज पर केंद्रीय कर्मचारियों की तरह प्रदेश के कर्मचारियों...