झांसी, जून 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिला जज चवन प्रकाश ने राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट- 1 स्वरूप नगर, राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट- 2 नवाबगंज ख्योरा और राजकीय बाल गृह बालक कल्यानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। बालिका गृह यूनिट- एक में कुछ बालिकाओं ने अपने घर भेजे जाने की प्रार्थना दी गई। अधीक्षक के मुताबिक उनके माता-पिता अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं है। जिला जज ने एडीएम न्यायिक को निर्देशित करके बालिकाओं को उनके घर भेजे जाने के लिए बालिकाओं के माता-पिता को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट - दो के निरीक्षण के समय संस्था में साफ-सफाई पर्याप्त पाई गई। बालिकाओं के खाने के सम्बन्ध में पूछने पर अधीक्षिका ने बताया कि बालिकाओं को सुबह नाश्ते में दूध, साबूदाने की खिचरी, फल-आम एवं दोपहर के भोजन में रोटी, च...