सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कैंप कार्यालय में मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह की रोकथाम जिला टास्क फोर्स, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला टास्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें डीएम मनीष बंसल ने स्वैच्छिक संगठन, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन फतेहपुर में निवासरत संवासनियों के बारे में जानकारी लेते हुए, उन्हें रोजगार से जोड़ने को, कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराने को निर्देशित किया। कहा कि संवासनियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीएम स्पॉन्सरशिप योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो तथा कन्या सुमंगला योजना का सत्यापन गंभीरता से करवाए जाने व लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जनपद में...