लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बरेली के प्राचीन मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से सजाया और संवारा जाएगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बड़ा बाग हनुमान मंदिर, सीता राम मंदिर, आनंद आश्रम मंदिर सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास, सुंदरीकरण और पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिए 9 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। बरेली में कई प्राचीन मंदिर हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। बरेली में धार्मिक पर्यटन को विस्तार दिया जा रहा है। बड़ा बाग हनुमान मंदिर और 300 साल पुराने सीता राम मंदिर की सुंदरता निखारने के लिए 3-3 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...