सहारनपुर, सितम्बर 16 -- सीआईएस संवाद-2025 औद्योगिक संगम के दूसरे दिन मंगलवार को नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में उद्योग को तकनीक एवं एआई की सहायता से बढ़ाने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ आस्था शर्मा द्वारा गणेश वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि डीएम मनीष बंसल ने कहा कि विकसित प्रदेश-2047 के विजन को पूरा करने के लिए उद्योगों को एडवांस टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और उद्योग जगत मिलकर कार्य करेंगे तो प्रदेश व राष्ट्र दोनों का विकास संभव होगा। विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त शिपू गिरी ने शहर के चौराहों के सौंदर्यकरण, नवाबगंज चौक की गड्ढामुक्त सड़क और हसनपुर चौक से मई खुर्द तक सड़क चौड़ीकरण का आश्वासन दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग से आए सहायक आयुक्त फूड मनोज वर्मा ने पं...