कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर की ओर से औद्योगिक क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं साइबर क्राइम से बचाव पर कार्यशाला हुई। अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने की। आईआईए भवन पनकी में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों, व्यापारियों एवं कर्मचारियों को कानून, सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा। मुख्य वक्ता पुलिस उपायुक्त (क्राइम) एसएम कासिम आबिदी ने साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूप व बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में अपराधी किस प्रकार आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं और कैसे सरल सावधानियां अपनाकर इन अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग ईमेल की पहचान, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, ओटी...